दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
रायपुरानी (संतोष सैनी,31 मार्च 2023). गांव दंडलावड में एक अप्रैल को विशाल खाटू श्याम कीर्तन का आयोजन किया जा रहा हैं. जनकारी देते हुए अयोजन कमेटी के संयोजक एडवोकेट बलबीर सैनी ने बताया कि एक अप्रैल को गांव दंडलावड में बाबा दुधाधारी जी के मंदिर में विशाल खाटू श्याम कीर्तन का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें अरुण भागीरथी जगाधरी वाले बाबा जी के भजनों का गुणगान करेगे. कीर्तन और भंडारा दोनों शाम को सात बजे आयोजित किया जाएगा.