दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
लक्ष्मणगढ़ 31 मार्च।गुर्जर आंदोलन के मुख्य प्रेणता एवं सामाजिक कुप्रथाओं को रोकने में अग्रणी रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की प्रथम पुण्य तिथि पर गुर्जर समाज ने यहां श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां ग्राम धाभाईयों की ढ़ाणी में भगवान् श्री देवनारायण मंदिर पर ग्रामवासियों ने बैंसला के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी एवं समाज में फैली कुप्रथाओं एवं अंधविश्वासों पर रोक लगाने का संकल्प लिया । इसके साथ ही समाज के युवकों को शिक्षा के महत्व को बताया । इस मौके पर भगवानाराम धाभाई,हनुमानाराम धाभाई,कैप्टन गिरधारीलाल धाभाई,नौरंगलाल धाभाई,भागीरथमल धाभाई,सांवरमल धाभाई, एडवोकेट हरलाल धाभाई राजेश धाभाई,फूलचंद धाभाई,प्रमोद कुमार ,देवीलाल धाभाई आदि उपस्थित रहे।
अंजलि सभा में उपस्थित गुर्जर समाज के अग्रणी नागरिक।