फतह सिंह उजाला दक्ष दर्पण समाचार सेवा गुरुग्राम । श्री राम साधना पीठ गोशाला के शुभारम्भ के अवसर पर आयोजित श्रीराम कथा, गोकथा एवम् श्री शिव शक्ति महायज्ञ में पधारे श्री काशी सुमेरु पीठाधीश्वर अनन्त श्री विभूषित पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि गौमाता की महिमा अपरम्पार है । भगवान के प्राकट्य के भिन्न-भिन्न कारणों में प्रमुख कारण गौमाता ही हैं ।


Show quoted text
Leave a Reply