
गिरफ्तार आरोपी हिरासत में।
फतह सिंह उजाला
दक्ष दर्पण समाचार सेवा गुरुग्राम।दिनांक 29.03.2023 को गांव कन्हई के पास स्थित एक होटल के सामने एक व्यक्ति को गोली मार दी थी जिसे ईलाज के लिए एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। इस घटना में विशाल (उम्र 25 वर्ष) नामक व्यक्ति घायल हुआ था। इस घटना बारे थाना सैक्टर-40, गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया गया।
निरीक्षक जोगिन्द्र कुमार, प्रभारी अपराध शाखा पालम विहार, गुरुग्राम की टीम ने जान से मारने की नीयत से गोली मारने वाले आरोपी को कल दिनांक 30.03.2023 को काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान अमन, उम्र 25 वर्ष के रुप में हुई।
आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि घायल युवक व आरोपी दोनों एक ही कम्पनी में काम करते थे। साप्ताहिक अवकाश वाले दिन भी अपनी कम्पनी में यह किसी काम से गया था तो पीङित से इसकी बहस हो गई थी। अगले दिन दिनांक 29.03.2023 को जब दोनों (पीङित व आरोपी) कम्पनी में गए तो इनकी उसी बात पर हाथापाई होने पर कम्पनी ने दिनांक 29.03.2023 को ही आरोपी को टर्मिनेट कर दिया था। उस दिन मौका पाकर इसने उपरोक्त वारदात को अन्जाम दिया।
आरोपी को आज दिनांक 31.03.2023 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जाएगा। अभियोग का अनुसंधान जारी है।