डीपी वर्मा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने चैक पर अधूरे साईन करके 14 लाख 40 हजार रुपये की धोखाधडी करने के एक आरोपी को किया गिरफ्तार । थाना कृष्णा गेट पुलिस ने चैक पर अधूरे साईन करके 14 लाख 40 हजार रुपये की धोखाधडी करने के आरोप में चन्द्रभान शर्मा पुत्र मामचन्द शर्मा वी कमोदा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि दिनांक 02 दिसम्बर 2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कुरुक्षेत्र में दी अपनी शिकायत में विष्णू दत्त पुत्र श्रीराम कुमार वासी भौरसैयदा जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि उसकी नई अनाज मण्डी कुरुक्षेत्र में रामा ट्रेडिग कम्पनी के नाम से दुकान है । चन्द्रभान शर्मा पुत्र मामचन्द शर्मा वासी कमोदा जिला कुरुक्षेत्र उनकी फर्म का पुराना ग्राहक है । साल 2018 से उसके साथ लेन-देन चल रहा था । साल 2022 में चन्द्रभान शर्मा ने उनकी फर्म के साथ हिसाब किया तो उसकी तरफ उसका 14 लाख 40 हजार रूपये लेना निकला । जो इस रकम की एवज मे आरोपी ने उसे एक चैक दिनाक 30 सितम्बर 2022 का अपने खाते एक्सीस बैक कुरूक्षेत्र का दिया था । उसने निमानुसार उस चैक को बैंक मे लगाया । बैंक की रिर्पोट से पता चला की आरोपी ने अपने खाता में चन्द्रभान शर्मा लिखवाया हुआ है और इसी नाम से बैक मे साईन कर रखे है जबकि जो चैक उसको दिया उस पर आरोपी ने जानबूझकर धोखाधडी की नीयत से केवल चन्द्रभान लिखकर दिया । चैक पर अधूरे साईन करके आरोपी ने उसके साथ धोखाधडी की है । जो आरोपी ने ना तो उसकी रकम नकद दी ना ही कोई दूसरा चैक दिया । जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच पुलिस चौंकी सुभाष मंडी के सहायक उप निरीक्षक जसबीर सिंह को सौंपी गई ।
दिनांक 30 मार्च 2023 को पुलिस चौकी सुभाष मंडी के सहायक उप निरीक्षक जसबीर सिंह की टीम ने मामले में आगामी कारवाई करते हुये चैक पर अधूरे साईन करके 14 लाख 40 हजार रुपये की धोखाधडी करने के आरोप में चन्द्रभान शर्मा पुत्र मामचन्द शर्मा वी कमोदा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी से 05 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई । आरोपी के माननीय अदालत में पेश किया गया ।