डीपी वर्मा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा चंडीगढ़
जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने ज्वैलर की दुकान से सोने की अंगूठी लेकर भागने के एक आरोपी को किया गिरफ्तार । थाना शहर थानेसर पुलिस ने ज्वैलर की दुकान से सोने की अंगूठी लेकर भागने के आरोप में विरेन्द्र पुत्र श्याम लाल डीडी कालोनी खेडी मारकंडा कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर 01 सोने की अंगूठी बरामद करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि दिनांक 30 मार्च 2023 को थाना शहर थानेसर में दी अपनी शिकायत में मनीष गोयल ने बताया कि उसकी सैक्टर 13 मार्किट मे गोयल ज्वैलर्स के नाम से ज्वैलर की दुकान है । दिनाक 30 मार्च 2023 को समय साय करीब 5.00 बजे जब वह अपनी दुकान पर बैठा था तो दुकान पर एक लडका अपने मुह पर कपडा लपेटे हुए आया और उसे सोने की अंगूठी दिखाने के लिये कहा । यह लडका अंगूठी के 2/3 डिज़ाइन देख कर एटीएम से पैसे निकलवाने की बात कहकर चला गया । थोडे समय बाद यह लडका चमकीले रंग कि जैकेट पहने हुये तथा अपना मुह ढककर दोबारा दुकान पर आया और कहने लगा कि उसे दोबारा अंगूठी दिखाओ । जब उसने अंगूठी दिखाई तो एक अंगूठी लेकर भाग गया तथा दौडकर पार्किंग मे खडी अपनी मोटर साईकिल पर बैठकर भागने लगा । हडबडाहट के कारण वह मोटरसाईकिल सहित नीचे गिर गया । मार्किट के काफी लोग इकठे हो गये, मौका पर पुलिस को बुला लिया । थाना शहर थानेसर के पीएसआई अंकित व सहायक उप निरीक्षक अमनदीप सिंह ने आरोपी को काबू कर लिया । आरोपी के विरुद्ध थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया । आरोपी से वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल व 01 सोने की अंगूठी बरामद की गई । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।