शिव शंकर स्पोर्ट्स यूथ क्लब द्वारा कबड्डी खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। खेल आयोजन युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करते हैं -रंजीत उप्पल

Spread the love

मुख्यअतिथि रंजीत उप्पल का स्वागत करते कुश्ती आयोजन समिति के सदस्य।

डीपी वर्मा

दक्ष दर्पण समाचार सेवा

शिव शंकर स्पोर्ट्स यूथ क्लब, द्वारा स्वर्गीय श्री प्यारा लाल जी की यादगार में एक विशाल कुश्ती खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतिस्पर्धा में हरियाणा,राजस्थान ,यूपी से आए हुए खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया। इस खेल प्रतिस्पर्धा में जिला पंचकूला से गरीडां की टीम प्रथम स्थान पर, और नानकपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही। इस विशाल कबड्डी खेल प्रतिस्पर्धा आयोजन में आम आदमी पार्टी नेता रंजीत पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। आयोजकों ने रंजीत उप्पल का ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया, एवं चांदी का कड़ा पहनाकर और सरोपा डाल कर सम्मानित किया। आप नेता रंजीत उप्पल ने वहां पहुंचकर सभी खिलाड़ियों के साथ मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की और उन्होंने कहा की इस प्रकार के आयोजन खेल आयोजन खिलाड़ियों में, युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करते हैं उन्होंने कहा खिलाड़ियों का जोश एवं प्रदर्शन काबिले तारीफ है सुबह इसी तरह यदि खेलों से जुड़े रहेंगे तो नशों से दूर रह कर अपने समाज का अपने प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी खेलों एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में सकारात्मक कार्य कर रही है। उपेक्षा के शिकार खेल प्रेमी लोगों को हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर भरपूर फायदा मिलना निश्चित है। आप नेता रंजीत उप्पल ने स्वर्गीय प्यारा लाल जी की याद में किए गए इस भव्य खेल आयोजन की खूब प्रशंसा की,एवं आयोजक हुसैन चौधरी, सिंपी चौधरी, दर्शन चौधरी, नाज़र ,प्रीत ,गंगाराम, भागचंद, मोहनलाल, भजनलाल, ताराचंद ,चरण सिंह पंच का इस महान कार्य करनेलिएमुख्य अतिथि

मुख्य अतिथि से कराया जा रहा है पहलवानों का परिचय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *