दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com पिंजौर क्षेत्र के अमरावती एनक्लेव का रिवाल्विंग रेस्टोरेंट आसमा उस समय कोतुहल का विषय बन गया जब आज लगभग 10:30 बजे लोगों ने उसमें आग की लपटें और काला धुआं उठता नजर आया। बाद में पता चला कि आसमा रेस्टोरेंट किस रसोई में किसी दुर्घटना के बाद इस में आग लग गई जिसने फॉरेन भयंकर रूप धारण कर लिया। पता चला है कि घटना के समय रसोई में 8 कर्मचारी काम कर रहे थेऔर उस समय 100 से अधिक ग्राहक भी मौजूद थे ।बताते हैं कि रसोई में पूड़िया बनाने के लिए प्रयुक्त कढ़ाई में पड़े तेल में पानी के छींटे पड़ने से आग भभक उठी जो ऊपर चिमनी में और फिर बिजली के तारों तक जा पहुंची। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची अब आग पर काबू पा लिया गया है । इस दुर्घटना में किसी कर्मचारी के आहत होने का समाचार नहीं है। विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक रेस्टोरेंट के मालिक की तरफ से कोई शिकायत या सूचना पुलिस को प्राप्त नहीं हुई थी।