दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा का पटना से पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ट्रांसफर। स्वास्थ्य कारणों से जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा को पटना से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ट्रांसफर किया गया है। उन्होंने इलाज का हवाला देते हुए कहा था कि पटना में अपेक्षित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं है इसलिए इलाज को देखते हुए उन्हें राजस्थान भेज दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि क्योंकि वह राजस्थान कैडर के हैं इसलिए उनका वहां तबादला संभव नहीं है इसलिए उनकी दूसरी प्राथमिकता को देखते हुए पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय मैं ट्रांसफर कर दिया गया है। जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा 2022 में राजस्थान हाई कोर्ट से जज बने थे। पटना में उनकी तबीयत ठीक ना रहने के कारण उन्होंने तबादले की मांग की थी। जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा की दूसरी प्राथमिकता और चंडीगढ़ में पीजीआई की व्यवस्था को देखते हुए ही उन्हें चंडीगढ़ ट्रांसफर किया गया है।