–दक्ष अर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
, झज्जर। स्थानीय गांव गिजारौद स्थित बाबा ब्रजनाथ की कुटि पर सहकारी बैंक आपके द्वार के 48वें कार्यक्रम का आयोजन ग्रामिणों द्वारा आयोजित किया गया। ग्रामीणों द्वारा गांव में पहुंचनें पर दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 की चेयरपर्सन एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एसोशिएशन हरियाणा की प्रधान नीलम अहलावत का पुष्प मालाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
चेयरपर्सन नीलम अहलावत ने उपस्थित ग्रामिणों को उनकी शक्ति का अहसास करवाते हुए समाज का महत्वपूर्ण व सबसे अधिक कार्यशील वर्ग बताया। उन्होनें बताया कि महिलाओं में कुछ जन्मजात गुण सहनशक्ति, ईच्छाशक्ति, लग्नशीलता, अपने काम के प्रति समर्पण व ईमानदारी आदि पाए जाते हैं। आज के परिपेक्ष में इन गुणों के साथ ही आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होनें कहा कि सहकारी क्षेत्र में महिलाओें के लिए अपार सम्भावनाएं हैं जिनके माध्यम से महिलाएं आगे बढकर आर्थिक, समाजिक व राजनैतिक तौर पर और अधिक सशक्त होकर एक आत्मनिर्भर व मजबूत भारत निर्माण में सहभागी बन सकती है। एक महिला के सशक्तीकरण का अर्थ है पूरे परिवार व देश का सशक्तिकरण। उन्होनें जागरुक व सशक्त नारी को उज्जवल भारत की एक मजबूत ईकाई बताया। विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से उन्होनें महिलाओें कों आगे बढने के लिए प्रेरित किया। उन्होनें कहा कि महिला व पुरुषों के बीच की असमानता अनेेक समस्याओं को जन्म देती है। इसलिए सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को अपने अधिकारों को पहचानना होगा। भारत सरकार व राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। भारतीय समाज में महिलाओं के प्रति पुरुष प्रधान सोच बदलकर कुरुतियों कों हटाकर संवैधानिक कानूनी प्रावधानोें में बदलाव लाना होगा ताकि ‘यत्र नारेस्तु पूजयंते रमन्ते तत्र देवता’ श्लोक को चरितार्थ किया जा सके। दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 के द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से महिलाओं को संयुक्त देयता समूह (ज्वांईट लाईविलिटी ग्रुप) की संरचना कर उन्हें पचास हजार तक की धनराशि उन्हें काम शुरु करने के लिए दी जाएगी। जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में एक अनूठा कदम है।
इस अवसर पर सरपंच नरेश कुमार, पूर्व सरपंच कृष्ण चन्द्र, सुभाष, राजेन्द्र, पवन कुमार, प्रवीण कुमार, सोहन लाल, नन्दराम, औमप्रकाश शर्मा, खेम चन्द, रामअवतार, सूरजभान, अंकुश, बीरबल, धनवंती, कमलेश, शीला, संतोष, रीना शुक्ला, दीपा, प्रकाशो, सोनाली एवं बिमला आदि मौजूद रहे।
नीलम कादयान अहलावत का जनसंपर्क अभियान पूरे झज्जर जिले में है चर्चा का विषय।
कार्यक्रम में महिलाओं की सहभागिता।