दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
पंचकूला/14 मार्च :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी सेक्टर 14 पंचकूला योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिह नें चाकू से वार करके हत्या करनें की कोशिश करनें के मामलें में नाबालिक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये नाबालिक आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया ।
जानकारी के मुताबिक 28.02.2023 को शिकायतकर्ता गुरविन्द्र् सिह वासी गांव बुढनपुर पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 27.02.2023 को रात्रि करीब 9 बजे जब उसकी भाई गगनदीप सिंह घर के बाहर अपनी मोटर साईकल अन्दर पार्क करने का इंतजार कर रहा था तभी वहां पर कुछ लडके आएं और गाली गलौच करनें लग गये जब पीडित गगनदीप सिह नें कहा कि यहां पर गाली गलौच क्यू कर रहे हो तो तभी उन लडको में से एक नाबालिक मुख्य आरोपी नें चाकू से गगनदीप के पेट में जान से मारनें की नीयत से वार किया और अन्य लडको नें उसके साथ लडाई –झगडा मारपिटाई की । जब पीडित नें शोर मचाया तो वहां से सभी लडके भाग गये । और पीडित गगनदीप को इलाज हेतु नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 में भर्ती करवाया गया जिसको इलाज हेतु आगे पीजीआई सेक्टर 32 में इलाज के लिए रैफर किया गया । जिस बारे पुलिस चौकी मे प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 148,149,323,307,506 के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में वार करनें वालें मुख्य आरोपी नाबालिक को गिरफ्तार करके बाल सुधार गृह भेजा गया ।