दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
चंडीगढ़, 29 मार्चः हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने मांग की है कि सरकार जल्द गेहूं की खरीद शुरू करे। उनका कहना है कि मंडियों में गेहूं की आवक शुरू हो गई है। लेकिन सरकारी खरीद नहीं होने के चलते किसानों को एमएसपी से 100 से 150 रुपए प्रति क्विंटल कम रेट पर गेहूं बेचना पड़ रहा है। ऐसे में पहले से ही मौसम की मार झेल रहे किसानों के ऊपर यह दोहरी मार पड़ रही है।
चौधरी उदयभान ने कहा कि सरकार ने 5 जिलों में लस्टर लॉस वाले गेहूं को खरीदने की छूट दी है। जबकि पिछले दिनों हुई बेमौसमी बारिश और तूफान के चलते पूरे प्रदेश में फसल को नुकसान पहुंचा है। गेहूं के दाने और रंग पर मौसम का असर देखने को मिल रहा है। सरकार को पूरे प्रदेश में लस्टर लॉस की छूट देनी चाहिए।
चौधरी उदयभान ने कहा कि कांग्रेस द्वारा विधानसभा में मांग उठाए जाने के बावजूद अबतक किसानों को मुआवजा नहीं मिला है। पिछले दिनों हुई बारिश से खराब हुई फसलों का मुआवजा लेने के लिए किसान अबतक इंतजार कर रहे हैं। एकबार फिर मुआवजे के नाम पर सरकार पोर्टल-पोर्टल खेल रही है। जबकि जरूरत के वक्त पर ना ये पोर्टल चलते और ना ही सरकार इसकी सुध लेती।
कई इलाकों में किसानों को 60-90 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। लेकिन गिरदावरी में सरकार बेहद कम नुकसान दिखा रही है। इसकी वजह से किसान धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। चौधरी उदयभान ने सरकार से समूचित गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।