अपराध शाखा-1की टीम ने पेशन लेकर घर लौट रही बुजुर्ग महिला से स्नैचिंग के मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

0 minutes, 6 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

               यमुनानगर जिलापुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए अपराध शाखा – 1 की टीम ने दो दिन पहले पेशन लेकर घर लौट रही बुजुर्ग महिला से स्नैचिंग के मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी ऑटो चालक है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

                कार्यवाहक इंचार्ज गुरमेज सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति सब्जी मंडी इंडस्ट्रीज एरिया में वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक राम कुमार, रणधीर, विमल की टीम का गठन किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिनकी पहचान विष्णु नगर निवासी हर्ष उर्फ मोहित व शिंदर पाल उर्फ प्रिंस के नाम से हुई। दोनों ही आरोपियों ने 23 मार्च को बुजुर्ग से स्नेचिंग के मामले का खुलासा किया है।

                उप निरीक्षक गुरमेज सिंह ने बताया कि 22 मार्च को लक्ष्मी गार्डन निवासी बलबीर कौर बुजुर्ग आईटीआई के पास बुढ़ापा पेंशन लेने के लिए आई थी। बुढ़ापा पेंशन लेने के लिए आईटीआई पर पहुंची तो दोनों व्यक्ति ऑटो लेकर आ गए और बुजुर्ग महिला को ऑटो में बिठा लिया। उसके बाद बुजुर्ग जब ऑटो से उतरी तो आरोपी हर्ष उसका हाथ पकड़ कर घर छोड़ने की बात का नहीं लगा और बीच रास्ते में पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गया। यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। मामले में गांधीनगर थाने में 23 मार्च को केस दर्ज किया गया था और दो ही दिन में किया। अपराध शाखा-1 की टीम ने मामले का खुलासा कर दिया। आरोपी हर्ष के खिलाफ पहले एक मामला दर्ज है व आरोपी सिंदरपाल के खिलाफ दो मामले दर्ज है। जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी सिंदरपाल पर अपने ही दोस्त की हत्या करने का भी आरोप है। इस मामले में जमानत पर चल रहा है। आरोपी ऑटो चालक है और उसका ऑटो भी कब्जे में लिया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *