दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
रायपुररानी (संतोष सैनी,28 मार्च 2023).
रायपुरानी टांगरी पुल से पी० डब्लू० डी कॉलोनी तक उड़ती धूल से आमजन बुरी तरह से परेशान है
उधर नवरात्रे चल रहे है जिसमें दूर दूर से शरध्दालु पंहुँच रहे हैं जो टूटी सड़क और उड़ती धूल से तंग आकर प्रशासन को कोस रहे है अम्बाला के बोह से आये सुखवीर शर्मा, जगदीश चंद ,परवीन कुमार ,आदि ने बताया कि हर साल की तरह अब की बार भी छोटा त्रिलोकपुर माता के दर्शन को आये थे उड़ती धूल से छोटे बच्चे ओरतो को बहुत परेशानी हुई .स्थानीय लोगो ने आरोप लगाते हुए कहा सरकार अगर सड़क निर्माण नहीं करवा सकती तो मेले तक ही सही पानी के टैंकर से उड़ती धूल से राहत दिलवा सकती है.