दक्ष दर्पण समाचार सेवा
dakshdarpan2022@gmail.com
14 मार्च को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री जगत प्रकाश नड्डा जी का RSSकी राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा जो की पट्टी कलियाना स्थित सघं कार्यालय माधव भवन मे आयोजित की गई थी से वापसी मे उनकाऔर उनकी धर्म पत्नी मलाईका नड्डा को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद सिंह नेहरा एस सी बी सी वीत निगम हरियाणा सरकार के निदेशक रविन्द्र दिलावर महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनिता मान और आई टी सैल के जिला सह संयोजक चिराग मान द्वारा चोखी ढाणी पर स्वागत किया गया ।